---Advertisement---

भोपाल: तीसरी बार राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ान की धमकी, अलर्ट जारी, अब तीन स्तर पर होगी जांच

By Shashikant Mishra

Published on:

---Advertisement---

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित राजा भोज एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। तीन महीने के अंदर दूसरी बार राजा भोज एयरपोर्ट के उड़ाए जाने की धमकी दी गई है। धमकी भरे मेल मिलने के बाद पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों ने एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन किया। मंगलवार को भेजे गए ईमेल में भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत देश के 50 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की बात कही गई है। ईमेल मिलने के बाद भोपाल एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने पुलिस को सूचना दी है। बताया कि दोपहर करीब 1 बजे आधिकारिक मेल आईडी पर मेल आया था। ईमेल मिलते ही CISF ने एयरपोर्ट पर सर्चिंग की। वहां मौजूद लोगों की भी चेकिंग की गई। जांच के दौरान कोई सस्पेक्टेड चीज नहीं मिली है। भोपाल की गांधीनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 507 और वायुयान अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। मेल करने वाले ने अंग्रेजी में देश के 50 एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी है। इस मेल को भोपाल के अलावा अन्य एयरपोर्ट पर भी टैग किया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x