---Advertisement---

MP में आज मोदी सरकार के 6 मंत्री, 65 से ज्यादा जगहों पर होगा अभिनंदन समारोह

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

भोपाल। मोदी मंत्रिमंडल के 6 मंत्री आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। आज राजधानी भोपाल में इन सभी मंत्रियों के लिए  अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। राज्य के बीजेपी कार्यालय में स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के 6 सांसद हैं, जिन्हें मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है। इन सभी मंत्रियों ने 9 जून को प्रधानमंत्री के साथ शपथ लिया था। इसके बाद राज्य में इन सभी मंत्रियों का स्वागत किया जा रहा है। इन सभी 6 केंद्रीय मंत्रियों जिसमे शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, डॉ. वीरेन्द्र कुमार, सावित्री ठाकुर, दुर्गादास उइके और राज्यसभा सदस्य एल. मुरुगन शामिल हैं। इन सभी को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और खजुराहो लोकसभा सीट से सांसद विष्णुदत्त शर्मा द्वारा निमंत्रण भेजा गया है 

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री व केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार मध्यप्रदेश आ रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान  शताब्दी एक्सप्रेस से अपनी पत्नी साधना सिंह चौहान भोपाल पहुंचे हैं।

65 से अधिक स्थानों पर होगा स्वागत
भाजपा सूत्रों के मुताबिक, स्टेशन से लेकर कुल 65 से अधिक जगहों पर भव्य स्वागत किया जाएगा जिसमें पूरे भोपाल, विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारी, उनके कार्यकर्ता सहित प्रदेश भर से बीजेपी कार्यकर्ता शामिल होंगे 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x