---Advertisement---

एमपी में छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट पर 10 जुलाई को होगा उपचुनाव

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं जिसके लिए चुनाव आयोग ने 10 जुलाई और तारीख तय की है। जबकि 13 जुलाई को मतगणना होनी है। यह चुनाव अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक रहे कमलेश शाह के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट पर किया जाना है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों के बीच कमलेश शाह ने कांग्रेस इस्तीफा दिया था जिसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके साथ ही उन्होंने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उनका इस्तीफा 29 मार्च को विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूर कर लिया था। उनके इस्तीफा के बाद से ही वह सीट खाली थी। अब इस पर उपचुनाव होगा। जबकि वहीं एक राज्यसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की संभावना है। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा चुनाव जीता था अब मंत्री हैं। उनकी भी राज्य सभा सीट खाली है। अब उनकी जगह कोई और नेता लेगा।  शिवराज सिंह चौहान विदिशा से सांसद चुने गए है इसलिए वधुनी की विधानसभा सीट खाली है। वह अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे। ऐसे में बुधनी विधानसभा पर भी उपचुनाव होंगे। इसके अलावा विजयपुर से रामनिवास रावत और बीना से विधायक निम्रला सप्रे कांग्रेस से निकल भाजपा की सदस्यता ली है लेकिन अभी तक पद से स्तीफा नहीं दिया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment