---Advertisement---

मतगणना को लेकर भोपाल में तैयारी पूरी, इस दिन घर से बाहर जाना है तो पढ़ ले पूरी ख़बर

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान 1 जून को समाप्त हो गया। परिणाम 4 जून को आने हैं। मतों की गड़ना के लिए जहाँ सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी की वहीं आयोग की तरफ से उसके कड़े इंतजाम के निर्देश दिए हैं। इसके तहत भोपाल पुलिस ने एक प्रेस रिलीज की है।

इसमें कहा गया है कि मतगणना वाले दिन राजधानी भोपाल के कई रास्ते व सड़कें बंद रहेंगी, इसके अलावा कई मार्गों को डायवर्ट भी किया गया है। यह नई व्यवस्था चार जून के सुबह 6 बजे से लागू होगी।

पुलिस के मुताबिक, जो रास्ते बंद किये गए हैं, उनमे सीआई कॉलोनी, पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा, होमगार्ड टर्निंग एवं कोर्ट चौराहे से पुरानी जेल की ओर आने वाले रस्ते बंद रहेगे।  इन रास्तों पर कोई भी वहां प्रतिबंधित रहेगा। मतदान में शामिल पुलिस की गाडियां भी पुराने जेल रोड से होकर जाएगी।

वहीं लोकसभा प्रत्याशियों और मतगणना अभिकर्ता के नाश्ता/भोजन को लेकर आने वाले वाहन को भी पुरानी जेल परिसर के मेन गेट तक आने की परमिशन मिली है।

ये सड़के रहेगी बंद

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मैंदा मिल के पास से सेंट्रल स्कूल-1, स्टेट आईटी की तरफ वाले रास्ते से न्यायालय और जेल की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों की एंट्री बंद रहेगी।

इन रास्तों पर होगा डायवर्जन

  1. जहांगीराबाद से एमपी नगर की ओर आने वाले वाहन शब्बन चौराहा, जिंसी चौराहा, बोगदा पुल, प्रभात चौराहा, सुभाष फाटक ओवर ब्रिज, मैदा मिल, बोर्ड ऑफिस होकर ही आ पायेगे।
  2. कोर्ट चैराहा और निर्माण भवन से आने जाने की इजाजत होगी

मतगणना के दिन ये रहेगी पार्किंग व्यवस्था

  1. जेल परिसर में मतगणना में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों के पार्किंग की व्यस्था की गई है
  2. पास वालों और मीडिया कर्मियों की वाहनों की पार्किंग जेल परिसर में अपने निर्धारित स्थान पर ही रहेगी
  3. मतगणना में आने वाले प्रत्याशियों के वाहन जेल परिसर में आ सकेंगे। उनकी पार्किंग भी निर्धारित स्थान पर होगी ।

यातायात पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

उल्लेखनीय है भोपाल में पुराणी जेल परिसर में मतगणना होनी है इसके लिए तमाम व्यस्थाएं की जा रही है। इसी के तहत नगरीय यातायात पुलिस भोपाल ने जनता से मतगणना वाले दिन यातायात व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध किया है। उन्होंने जनता से मतगणना कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग माँगा है।

इसके साथ ही उन्होंने कुछ हेल्पलाइन नम्बर भी दिए हैं जिसके द्वारा जनता किसी भी प्रकार के असुविधा होने पर मदद मांग सकती है। यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 और 7587602055।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x