उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 51 पुरोहितों द्वारा विशेष अनुष्ठान एवं पीली सरसों और लाल मिर्च का हवन करके मंत्रोचार किया जा रहा है। यह अनुष्ठान और हवन प्रधानमंत्री को बड़ी जीत दिलाने एवं तीसरी बार पीएम बनने के लिए धार्मिक नगरी उज्जैन के बगलामुखी आश्रम में किया जा रहा। जहां मां अंबिका संस्कृत पाठशाला के 51 वैदिक विद्यार्थियों के द्वारा यज्ञ और हवन मां पीतांबरा को प्रसन्न करने के लिए किया जा रहा है। इस संबंध में मां बगलामुखी धाम के संस्थापक महंत रामनाथ का कहना है कि यह अनुष्ठान और जाप मां पीतांबरा को प्रसन्न करने के लिए किया जा रहा। जिससे उनका आशीर्वाद नरेंद्र मोदी को प्राप्त हो और वे तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने।
सनातन धर्म का लहराया ध्वज
अनुष्ठान हवन कर रहे पुरोहितों का कहना है कि नरेंद्र मोदी ऐसे राजनेता हैं जिन्होंने सनातन धर्म का ध्वज देश ही नहीं विदेशों में भी लहराया है, यही वजह है कि मां पीतांबरा को प्रसन्न करके एक बार फिर नरेंद्र मोदी को पीएम बनने के लिए मंत्र जाप किया जा रहा है। बताया जाता है कि इस तरह का अनुष्ठान पहले भी हुआ है और अनुष्ठान का अच्छा परिणाम सामने आया है। यही वजह है कि एक बार फिर में यह गुप्त अनुष्ठान नरेंद्र मोदी के लिए किया जा रहा है।