छतरपुर। बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम एक बार फिर लोगों से मारपीट को लेकर चर्चा में हैं। शालिग्राम ने एक घर में घुसकर लोगों से मारपीट की। आरोप है कि उसने महिला से मारपीट ही नहीं बल्कि नाबालिग लड़कियों के हाथ तोड़ दिए। साथ ही उसके कपड़े भी फाड़े। इतना ही नहीं उसने और उसके गुंडों ने महिलाओं को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। इस गुंडागर्दी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें वे कुछ लोगों की डंडों से पिटाई कर रहे हैं। पीड़ितों का कहना है कि पुलिस उनकी शिकायत नहीं लिख रही है। पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम पर आरोप है कि उसने अपने ही दोस्त जीतू तिवारी के घर घुसकर उससे मारपीट की है। पीड़ित जीतू तिवारी ने बताया कि शालिग्राम गर्ग ने उसके मां, बहन और भांजी के साथ मारपीट की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों दोस्त हैं। शालिग्राम कहता है कि जो हम करते हैं तुम भी वही करो। वह गलत काम करता है। नशा करता है। लेकिन मैं उसके साथ नहीं रहता इस वजह से उसने घर आकर मेरे परिवार के सदस्यों से मारपीट की है।
शालिगराम ने पीट-पीटकर महिलाओं को किया लहूलुहान
घटना गढ़ा गांव की बताई जा रही है जहां पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का भाई शालिगराम अपने साथियों के साथ पहुंचा था। यहां शालिगराम व उसके साथियों ने जमकर आतंक मचाया और एक परिवार के साथ घर में घुसकर जमकर मारपीट की है। महिलाओं व बच्चों को शालिगराम व उसके साथियों के द्वारा पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया गया। पूरी घटना का एक वीडियो भी सामना आया है जो पीड़ित परिवार की किसी लड़की ने बनाया है वो वीडियो में साफ साफ कहती सुनाई दे रही है कि बागेश्वधाम पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के भाई शालिगराम ने घर में घुसकर महिलाओं को मारा है।
पुलिस नहीं लिख रही रिपोर्ट- पीड़ित
हैरानी की बात ये है कि जो वीडियो सामने आया है उसमें एक पुलिसकर्मी भी वर्दी में नजर आ रहा है। जिससे ऐसा लग रहा है कि पुलिस मौके पर मौजूद थी और उसके बावजूद मारपीट की ये घटना हुई है। वहीं घटना में घायल हुईं महिलाएं खून से लथपथ हालत में पुलिस थाने शिकायत दर्ज कराने पहुंची। पीड़ित परिवार व महिलाओं का आरोप है कि पुलिस थाने में उनकी शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है। बता दें कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के भाई की गुंडागर्दी का ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले टोल प्लाजा पर मारपीट करने व एक दलित परिवार के घर की शादी में मारपीट व हवाई फायरिंग करने के मामले में भी शालिगराम का नाम सुर्खियों में रहा था।