---Advertisement---

एमपी में आखिरी चरण का मतदान, 8 संसदीय सीटों में सुबह 11 बजे तक 32 फ़ीसदी डाले गए वोट, सीएम ने उज्जैन में किया मतदान

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

एमपी इलेक्शन। लोकसभा इलेक्शन 2024 का चौथा चरण सोमवार को शुरू हो गया है और सुबह 7ः00 बजे से मतदान केदां में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है। मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सांसदी सीटों में वोट डाले जा रहे हैं। जहां सुबह 11 तक 32.38 फ़ीसदी मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा देवास लोकसभा संसदीय सीट में 35.83 फीसदी वोट डाले गए हैं, जबकि सबसे कंम इंदौर में 25 फीसदी वोट सुबह 11ः00 बजे तक मतदाताओं ने डाले हैं।

सीएम मोहन यादव ने उज्जैन में डाले वोट

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन में अपने परिवार के साथ मताधिकार का प्रयोग किए हैं। वह भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के सामने स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे और भगवान शिव जी को त्रिशूल एवं हनुमान को गदा अर्पण कर पूजा किए और मतदान केंद्र में पहुंचकर वह अपनी पत्नी सीमा यादव, पुत्र वैभव यादव एवं अभिमन्यु यादव के साथ वोट डाले हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर लिखा कि मेरा मत मेरा अधिकार। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उन्होंने आज उज्जैन लोकसभा में अपना मतदान कर अपने कर्तव्य निभाया। मेरा सभी साथियों से आग्रह है कि वह मजबूत लोकतंत्र के लिए अपना वोट डालें।

जाने कहां कितने डाले गए वोट

1-देवासः 35.83
2-धारः 32.62
3-इंदौरः 25.01
4-खंडवाः 31.87
5-खरगोनः 33.52
6-मंदसौरः 34.12
7-रतलामः 34.04
6-उज्जैनः 34.25

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment