एमपी इलेक्शन 2024। लोकसभा इलेक्शन के तीसरे चरण का महापर्व मंगलवार की सुबह 7ः00 से शुरू हो गया। मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा संसदीय क्षेत्र में मतदान हो रहा है। जहां भोपाल, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, बैतूल, गुना, राजगढ़, सागर, विदिशा में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। जो जानकारी आ रही है उसके तहत मध्य प्रदेश में लोकसभा के तीसरे चरण में 2 घंटे के अंदर यानी कि सुबह 7 से 9 बजे के बीच 14.43 फ़ीसदी मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान राजगढ़ संसदीय सीट पर 16.57 फ़ीसदी हुआ है जबकि सबसे कंम वोटिंग भिंड में 12.23 हुई है।
भिंड में युवक को मारी गोली
जो जानकारी आ रही उसके तहत मध्य प्रदेश के भिंड के शिवपुरी के पुरा में मतदान करने जा रहे युवक राघवेंद्र पुत्र महेंद्र खटीक 25 साल को गोली मार दी गई। जिससे वह घायल हो गया है। बताया जा रहा है युवक मतदान करने जा रहा था। वही युवक की हालत गंभीर है और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जाने कहां कितना हुआ मतदान
-बैतूल- 15.97
-भिंड- 12.23
-भोपाल-13.61
-गुना- 16.43
-ग्वालियर-12.75
-मुरैना-12.43
-राजगढ़-16.57
-सागर-14.58
-विदिशा-15.85