---Advertisement---

‘नादान की दोस्ती, जी का जंजाल’, बोले- इनकी नादानियों की वजह से कांग्रेस की फजीहत: सीएम मोहन ने राहुल गांधी पर कसा तंज

By Shashikant Mishra

Published on:

Click Now

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी  पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि वे अपनी नादानियों की वजह से पार्टी की फजीहत कराते हैं। नादान की दोस्ती, जी का जंजाल… यह मुहावरा राहुल के लिए बनाया गया है। इनको खुद को नहीं पता कि ये क्या करने वाले है ? रविवार को सीएम मोहन यादव सागर जिले पहुंचे। जहां उन्होंने सुरखी विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े के समर्थन में आमसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेई ने गांव-गांव, प्रधानमंत्री सड़क देने का काम किया है। कांग्रेस के लोग उस समय कह रहे थे, गांव में सड़क की क्या जरूरत है ? वहां बैलगाड़ी चलती है, उनको बैलगाड़ी का सिस्टम मालूम नहीं है। उन्होंने गांव देखा नहीं है। वो आज भी आलू से सोना निकालने की मशीन ढूंढते हैं।

आलू से सोना केवल पप्पू बना सकता है- CM मोहन

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आलू से सोना केवल पप्पू बना सकता है। और किसी को मालूम नहीं… इसी नादानियों के कारण से वो अपनी और पार्टी की फजीहत कराते हैं। हमारे यहां मुहावरा है – नादान की दोस्ती, जी का जंजाल। जब से राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी आ गए हैं, तब से हमारी पार्टी रोज बढ़ती जा रही है। ये मुहावरा राहुल गांधी के लिए बनाया है। इनको खुद को नहीं मालूम कि ये क्या करने वाले है ?

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment