भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं और उनके खिलाफ जहां इमरती देवी के शिकायत पत्र पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है वही भाजपा हमलावर है। भारतीय जनता पार्टी सरकार की मंत्री कृष्णा गौर ने भोपाल में एक प्रेस कांफ्रेंस करके जीतू पटवारी पर हमला बोलते हुए कहा कि एक महिला का अपमान एवं दलित महिला के प्रति इस तरह के शब्दों का प्रयोग किया जाना न सिर्फ जीतू पटवारी की मानसिकता को उजागर कर रहा बल्कि कांग्रेस की यह मानसिकता समय-समय पर सामने आती रही है।
क्या घर की महिलाओं में ढूंढते हैं रस-चासनीय
मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि जीतू पटवारी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि महिलाओं का उनके लिए कोई महत्व नहीं और कांग्रेस महिलाओं का अपमान कर रही है। मंत्री गौर ने कहा कि क्या जीतू पटवारी अपने घर की महिलाओं में भी चासनी और उसे ढूंढते है, जवाब दे, तो वहीं उन्होंने सोनिया, प्रियंका समेत कांग्रेस पर मंत्री कृष्णा गौर ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की मौन साधन उनकी मौन सहमति की ओर ईशारा कर रही है।
वायरल हुआ था बयान
जानकारी के तहत जीतू पटवारी का एक वीडियो ग्वालियर से सामने आया है। जिसमें जीतू पटवारी पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर हंसते हुए कंह रहे है कि देखो ऐसा है भाई की इमरती जी का रस खत्म हो गया है, चासनी नही है…। उनके लिए मैं कुछ बात नहीं कर रहा हूं। जीतू का 16 सेकंड का यह वीडियो ग्वालियर से सामने आने के बाद मामला गर्मा गया है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद इमरती देवी जीतू पटवारी के खिलाफ आक्रोशित हो गई और उन्होंने पुलिस में शिकायत की है, हालांकि मामला सामने आने के बाद जीतू पटवारी ने अपने एक्स पोस्ट पर एक बयान जारी करके इमरती देवी से माफी मांगते हुए लिखा की इमरती देवी उनकी बहन है और बहन मां के समान होती है। उनके प्रति उनका कोई ऐसा भाव नहीं था और उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। इमरती देवी के शिकायत पत्र पुलिस जीतू पटवारी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।