इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के देपालपुर की अहिर खेड़ी गांव में रहने वाले गौतम सोलंकी नामक युवक की बीती रात हमलावरों ने हत्या कर दी और इस घटना से हिंदू संगठन के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। बताया जाता है कि युवक गौतम सोलंकी पिता मधुसूदन सोलंकी न सिर्फ हिंदू संगठन का कार्यकर्ता था बल्कि वह भाजपा का कार्यकर्त्ता भी रहा है। उसकी हत्या से हिंदू संगठन के लोग धरना- प्रदर्शन करते हुए हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग करने लगे, तो वही प्रशासन भी एक्शन में आ गया है।
एक आरोपी गिरफ्तार तोड़ी गई दुकान
प्रशासन ने गौतम सोलंकी की हत्या के आरोप में कामरान नामक युवक को गिरफ्तार किया है जबकि इसका एक साथी अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। दरअसल हिंदू संगठन के पदाधिकारी एवं मृतक के परिजनों द्वारा आगरा देपालपुर इंदौर मार्ग पर चक्का जाम कर आंदोलन प्रदर्शन करके कार्यवाही की मांग कर रहे थें। जिसके बाद प्रशासन ने एक्शन लेते हुए आरोपी कमरान को गिरफ्तार करने के साथ ही उसकी दुकान पर बुलडोजर चलाया है। बताया जाता है कि रविवार की शाम गौतम सोलंकी नामक युवक कामरान की दुकान पर चिकन लेने गया था जहां दोनों का विवाद हो गया। आरोप है कि कमरान और उसके साथियों ने गौतम पर हमला कर दिए। गंभीर रूप से घायल गौतम की सोमवार की सुबह अस्पताल में मौत हो गई थी।