---Advertisement---

छींद धाम मंदिर में CM मोहन ने की पूजा-अर्चना; कहा- जिनकी बुद्धि दाएं-बाएं जा रही उनपर हनुमान जी करें कृपा

By Shashikant Mishra

Published on:

---Advertisement---

बरेली (रायसेन). मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव आज रायसेन जिले के बरेली पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री डॉ यादव ने प्रसिद्ध छींद धाम मंदिर में हनुमान जी के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की. छींद में ही बीजेपी के होशंगाबाद लोकसभा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी के पक्ष में सभा को संबोधित किया. सभा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हनुमान जी से प्रेरणा ली है. जब तो रात दिन देश सेवा कर रहे हैं. हमारे यहां जितने भी राम और कृष्ण के ऐतिहासिक स्थान हैं, वहां हम काम करेंगे. वहीं सीएम ने बिना कांग्रेस का नाम लेते हुए जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि हनुमान जी उनपर भी कृपा करे, जिनकी बुद्धि दाएं-बाएं जा रही है.

डॉ मोहन यादव ने नर्मदापुरम से बीजेपी प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी के पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद कर रहा हूं कि लोकसभा चुनाव में होशंगाबाद सीट से पार्टी अप्रत्याशित वोटों से चुनाव जीतेगी. बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल, राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल मौजूद रहे.

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x