---Advertisement---

आए थे बुलेट चुराने.. लॉक नहीं टूटा तो निकाल ले गए पेट्रोल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

By Shashikant Mishra

Published on:

Click Now

उज्जैन। इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तीन नकाबपोश बदमाश एक बुलेट को चुराने का प्रयास कर रहे हैं। जब काफी मशक्कत के बाद भी बुलेट का लॉक नहीं टूटता है तो चोर बुलेट से पेट्रोल चुराकर भाग जाते हैं। यह वीडियो थाना नीलगंगा क्षेत्र का बताया जा रहा है। इसे लेकर थाने पर शिकायती आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नीलगंगा थाना क्षेत्र के नेहरू नगर दीनदयाल परिसर के पीछे रहने वाले सुशील वाडिया के घर रात 3:30 बजे तीन नकाबपोश वाहन चोर पहुंचे थे। उन्होंने घर के बाहर खड़ी बुलेट क्रमांक एमपी-13-एफएम-5001 चुराने का प्रयास किया। लगभग 10 से 15 मिनट तक वाहन चोर बुलेट को चुराने के लिए कोशिश करते रहे लेकिन इसके बाद भी जब बुलेट का लॉक नहीं टूटा तो चोरों ने बुलेट से पेट्रोल निकाला और भाग गए। यह पूरी घटना घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसके फुटेज को शिकायत के साथ सुशील वाडिया ने नीलगंगा थाना पुलिस को दिया है।

रहवासियों का आरोप नहीं होती रात्रि गश्त

क्षेत्रवासियों ने बताया कि यह तो गनीमत रही कि वाहन चोर बुलेट का लॉक नहीं तोड़ पाए वरना पेट्रोल तो ठीक चोर बुलेट ही चुरा ले जाते। क्षेत्रवासियों का कहना था कि यह क्षेत्र नीलगंगा थाना अंतर्गत आता है जहां कभी भी रात्रि गश्त नहीं होती। यही कारण है कि नशा करने वाले लोग ज्यादातर इन क्षेत्रों में घूमते रहते हैं। मौका मिलते ही वारदातों को अंजाम दे देते हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment