---Advertisement---

आपकी खूबसूरती जाएगी मिनटों में निखर, अगर लगाएंगी ये फेस पैक

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

नई दिल्ली।  देश भर में पड़ रही भयानक गर्मी के कारण लोगों को कई समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं, जिसमे स्किन  टैनिंग और पिंपल्स की समस्या आम हैं। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहें हैं तो आपके लिए हम लाये हैं सबसे बेहतरीन घरेलू उपाय। तो चलिए जानते हैं कि वो कौन से उपाय हैं जो आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा सकते हैं। 

मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक

तेज धूप में जहाँ स्किन काली पड़ने लगती है, वहीं पसीने की वजह से स्किन में बैक्टीरिया पिंपल्स और एक्ने की समस्या उत्पन्न कर देते हैं। इन समस्याओं को दूर करने और फ्रेश हेल्दी स्किन पाने के लिए नेचुरल इनग्रेडिएंट्स से बने फेस पैक बड़े कारगर साबित होते हैं इसमें मुल्तानी मिट्टी एक बेहतर ऑप्शन होता है। इस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच मुल्तानी मिटटी में आधा चम्मच एलोवीरा जेल और एक चुटकी हल्दी और गुलाब जल डाल कर एक पेस्ट बना लें। इस पैक को अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाये रखें फिर पानी से धो लें। इस पैक को आप हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे न सिर्फ आपकी चेहरे में फ्रेशनेस आएगी बल्कि चेहरे के दाग धब्बे भी दूर होंगे। 

खीरा का फेस पैक 

गर्मियों में खीर भी एक अहम रोल अदा करता है। इससे न सिर्फ शरीर में पानी की कमी पूरी होती है बल्कि चेहरे को सुंदर बनाने में भी मदद मिलती है। इस फेस पैक को बनाने के लिए खीरे का पेस्ट तैयार कर लें। इसमें दही और थोड़ा सा शहद मिला लें और इसे अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट से 20 मिनट तक के लिए छोड़ दें उसके बाद पानी से साफ़ कर लें। इस पैक से न सिर्फ चेहरे में ग्लो आएगा बल्कि एंटीएजिंग की समस्या भी कम होगी।

ओट्स का फेस पैक 

इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले आप एक चम्मच ओट्स में तीन चम्मच दूध डालें और फिर उसमे आधी चम्मच शहद डाल दें। इन तीनों को अच्छे से मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। उसके बाद इस पैक को अपने चेहरे पर लगा लें। 20 मिनट बाद पानी से धोकर चेहरा साफ कर लें। ओट्स पाउडर एक क्लींजर का काम करता है जो आपकी डेड स्किन निकाल कर रंगत लाता है

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x