---Advertisement---

चप्पल सिलाई के दौरान मोची ने रूस की लड़की से बोला फर्राटे दार अंग्रेजी, दंग रह गई रशियन गर्ल

By Viresh Singh

Published on:

---Advertisement---

मुंबई। महानगर मुंबई में विदेशी सैलानियों का भ्रमण अक्सर देखा जाता है तो वही विदेशीयो के भ्रमण के दौरान उनके कुछ खास पल इंटरनेट में भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियों मुंबई से सामने आ रहा है। जहां रशियन गर्ल मारिया अपनी टूटी चप्पल को बनवाने के लिए मोची विकास के दुकान पहुची और वह हिन्दी में बोलने का प्रयास कर रही थी, लेकिन जब मोची विकास उससे फराटे दार अंग्रेजी बोलते हुए बात करने लगा और उसके हर सवाल का जवाब देना शुरू किया तो वह सुनकर दंग रह गई और बेहद खुश नजर आई।

ईमानदारी की भी हुई कायल

चप्पल की सिलाई करने वाले विकास ने मारिया के साथ ईमानदारी भी दिखाई और चप्पल की सिलाई के लिए उसने 20 रूपए दिए। जिसमें से वह 10 रूपए अपनी मजदूरी का लिया, जबकि मारिया को 10 रूपए वापस किया। मारिया ने जारी पोस्ट पर लिखा हमारे देश में एसी सर्विस नहीं मिलती है। टुटी चप्पल रिपेयर नही होती, लेकिन बनाई गई यह चप्पल पहले से भी ज्यादा मजबूत हो गई है। वह मोची की तरीफ की है। रूस की रहने वाली मारिया ने इंटरनेट पर इस वीडियो को डाला है। यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x