---Advertisement---

नो टेंशन… बिना इंटरनेट भी कर पाएंगे यूपीआई पेमेंट, यहां जानें क्या है तरीका

By Shashikant Mishra

Published on:

---Advertisement---

नई दिल्ली। आज कल लोग छोटे-छोटे कामों के लिए डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं। लोगों के बीच यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NCPI) यूपीआई को लगातार अपडेट कर रहा है। जिससे यूजर्स को बेहतर सुविधा मिल सके। अब इसमें लेटेस्ट अपडेट यूपीआई लाइट है। इसे बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यहां तक की कीपैड वाले मोबाइल फोन पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

यूपीआई लाइट की विशेषताएं क्या हैं?

ग्राहकों को यूपीआई लाइट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह ऑन-डिवाइस वॉलेट फीचर पर काम करता है। इसमें ग्राहक बिना इंटरनेट के छोटी रकम ट्रांसफर कर सकते हैं। यूपीआई लाइट का इस्तेमाल भीम एप, पेटीएम और फोनपे पर किया जा सकता है। यूपीआई लाइट का इस्तेमाल करके 24 घंटे में चार हजार रुपये तक ट्रांसफर कर सकते हैं। लेनदेन की संख्या की कोई लिमिट नहीं है। यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर करते समय ग्राहकों को 6 या 4 अंकों के पिन की जरूरत होती है। हालांकि यूपीआई लाइट में बिना पिन के पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। यह सेवा कम या खराब नेटवर्क में भी काम करती है।

BHIM एप पर यूपीआई लाइट कैसे एक्टिवेट करें

– भीम एप पर यूपीआई लाइट का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एप खोलें। यूपीआई लाइट एक्स बैलेंस ऑप्शन पर जाएं।

– इसके बाद ऑफलाइन ट्रांजैक्शन करने के लिए परमिशन बॉक्स पर क्लिक करें। फिर Enable Now पर क्लिक करें। फिर आपको अपने यूपीआई लाइट वॉलेट में पैसे जोड़ने होंगे। फिर Enable UPI Lite X पर क्लिक करें।

– अब आप यूपीआई लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

पेटीएम पर यूपीआई लाइट कैसे एक्टिवेट करें

– सबसे पहले पेटीएम एप खोलें। होम स्क्रीन पर यूपीआई लाइट एक्टिवेट ऑप्शन पर जाएं।

– अपना बैंक खाता चुनें जिसे आप UPI Lite के साथ पैसे एड करने के लिए लिंक करना चाहते हैं।

– वॉलेट में पैसा जमा करने के लिए रकम डालें।

– UPI Lite अकाउंट बनाने के लिए मोबाइल पिन वेरिफाई करें।

– इसके बाद आपका यूपीआई अकाउंट चालू हो जाएगा। पैसे एड करके बिना पिन डाले भुगतान कर सकेंगे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x