---Advertisement---

गैस सिलेंडर खाली होने वाला है या नहीं, कैसे लगाएं पता? परेशान होने से बचने के लिए अपना लें ये 3 ट्रिक्स

By Shashikant Mishra

Published on:

---Advertisement---

नई दिल्ली । जहां पहले लोग ग्रामीण इलाकों में ही नहीं बल्कि, कई जगह शहरों में भी लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाते थे। वहां अब गैस सिलेंडर ने जगह ले ली है। दूर-दराज स्थित गांवों तक में अब गैस सिलेंडर आसानी से पहुंचने लगे हैं। इससे लोगों को खाना बनाने में आसानी भी हुई है, लेकिन गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते समय हमें सावधानी भी बरतनी चाहिए। इन सबके बीच ये देखने में आता है कि लोगों को पता नहीं चल पाता कि उनके गैस सिलेंडर में कितनी गैस बची है। इससे कभी भी अचानक गैस खत्म हो जाती है और फिर लोगों को दिक्कत तक हो जाती है। तो चलिए आप यहां एक तरीका जान सकते हैं, जिससे आप ये पहले ही जान सकते हैं कि आपके गैस सिलेंडर में कितनी गैस बची है।

ऐसे लगा सकते हैं पता

1-अगर आपको भी नहीं पता चलता कि आपके गैस सिलेंडर में कितनी गैस बची है, तो आप ये चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक गीला कपड़ा चाहिए होता है, जो आपकी ये जानना में मदद कर सकता है।

2-आपको एक कपड़े को पहले गीला करना है और फिर इसे सिलेंडर पर लपेट देना है यानी सिलेंडर के चारों तरफ। फिर इसे ऐसे ही कुछ मिनटों तक छोड़ दें और फिर थोड़ी देर बाद इसे हटा लें।

3-ऐसे में कपड़ा हटाने के बाद आप सिलेंडर पर देखेंगे कि इसका कुछ हिस्सा तो सूख गया है। वहीं, कुछ हिस्सा गीला है। इसमें होता ये है कि जहां सिलेंडर खाली होता है, वहां पानी खूस जाता है। जबकि, जहां गैस होती है वहां गीला रह जाता है। ऐसे में आप जान सकते हैं कि अभी कितनी गैस बची है।

ऐसा करने से बचें

जब लोगों को पता नहीं चल पाता कि सिलेंडर में कितनी गैस बची है, तो वो आंच को देखकर अंदाजा लगाते हैं। खासतौर पर सर्दियों में आंच लाल हो जाती है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं होता कि गैस खत्म हो गई हो। हो सकता है कि गैस सिलेंडर में हो।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x