बॉलीवुड। फिल्म इंडस्ट्री में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की न सिर्फ अक्सर चर्चा होती है बल्कि देश-विदेश के लिए यह चेहरा किसी के लिए अंजान नहीं। विश्व सुंदरी बनकर ऐश्वर्या राय ने दुनिया भर में अपना नाम रोशन किया था तो उन्होंने फिल्मों में बेहतर काम करते हुए अपनी पहचान बनाई, तो वहीं अभिषेक बच्चन को जहां बच्चन परिवार की पहचान है तो उन्होंने बॉलीवुड में कई फिल्मों में अच्छे एक्टर के रूप में काम किए है। यही वजह है कि अभिषेक और ऐश्वर्या की हर एक्टिविटी पर उनके प्रशंसकों की नजर रहती है।
अभिषेक ने कंहा…
एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय की तारीफ करते हुए उनके पति अभिषेक बच्चन ने कहा कि वह पारिवारिक जिम्मेदारियां से पूरी तरह अनजान थें, लेकिन ऐश्वर्या राय ने उन्हें गाइड करके जिम्मेदार बनाया और इसके लिए उन्होंने बखूबी उनकी मदद की और यह उनके जीवन में काफी काम आ रहा है। उन्हे सिंपल तरीके से जीवन जीना सिखाया और इन सब तमाम पहलुओं के लिए वे ऐश्वर्या राय का वे एहसान कभी नहीं भूलेंगे।
अभिषेक बच्चन आगे कहते है कि ऐश्वर्या राय ने उन्हे जीवन जीने का आसान तरीका सिखाया। वह उनके जीवन में काफी मददगार साबित हो रहे हैं। अभिषेक बच्चन का कहना था कि बहन की शादी हो जाने के बाद वे घर के लाडले थे और इन सभी तरह की बातों से अनजान थें, लेकिन ऐश्वर्या ने उन्हें अच्छा बनाने में गाइड किया और वे एक जिम्मेदार इंसान के रूप में जीवन जी रहें।