कटनी। एमपी के कटनी जिले के एनकेजे थाना क्षेत्र के जुहली गांव में उस समय मातम पसर गया जब कुएं में पंप सुधार का कार्य करने घुसे पांच लोगों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति बीच कुएं से ऊपर लौट आया। जिससे उसकी जान बच सकी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुएं के अंदर में पड़े चार लोगों को निकालाने के लिए उमरिया से रेस्क्यू टीम को बुलाया और सभी के शव बाहर निकाले गए हैं।
जहरीली गैस का रिसांव
जो खबरें आ रही है उसके तहत जुहली गांव में स्थित संजय दुबे की कुएं में हुई मौत की घटना को प्रथम दृष्टा में कुएं के अंदर जहरीली गैस के रिसावं होने तथा जहरीली गैस की वजह होना बताया जा रहा है, हालांकि प्रशासन और एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुंची है और घटना को लेकर जांच कर रही है।
ऐसी घटना
मीडिया खबरों के तहत गुरुवार की शाम संजय दुबे के खेत में मौजूद कुएं में वह अपने भाई राम दुबे, बेटा निखिल दुबे और गांव के ही दो सगे भाई जग्गी कुशवाहा व पिंटू कुशवाहा को लेकर पहुंचे थें। जहां कुएं के अंदर सभी लोग पंप सुधार करने के लिए उतर गए। कुंए में उतरते ही सभी चार लोग अंदर बेहोश हो गए तो वहीं बीच कुंए तक पहुंचे संजय दुबे यह नजारा देखकर तथा उन्हे बेचैनी बढ़ने के कारण कुएं से बाहर आए और उन्होंने घटना की जानकारी दिए। जंहा रात में रेस्क्यू चलाया गया। रात होने एवं मौसम खराब होने के कारण रेस्क्यू में हांलांकि दिक्कत भी आई तो वही टीम ने सभी के शव कुंए से बाहर निकाल लिए है और प्रशासन जांच कर रहा है।