पाकिस्तानी सिंगर। पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को दुबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडिया खबरों के तहत पाकिस्तानी सिंगर के खिलाफ उनके फार्मर मैनेजर सलमान अहमद ने केस दर्ज करवाया था। कुछ समय पूर्व गायक और उनके मैनेजर के बीच विवाद सामने आया था। जंहा फतेह अली ने मैनेजर को बर्खास्त कर दिया था, वही दोनों पक्षों ने केस दर्ज करवाया है।
हालांकि स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पाकिस्तानी सिंगर की गिरफ्तारी का असली वजह क्या है, जो खबरें आ रही हैं उसके तहत पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान के खिलाफ जहां उनके मैनेजर ने शिकायत दर्ज कराई थी वही गायक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी की जांच भी की जा रही। उन्होंने अपनी गायकी के दौरान जमकर कमाई किए है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि पाकिस्तानी सिंगर को आखिर पुलिस ने क्यों गिरफ्तार किया है।
विमान में थे सिंगर
जानकारी के तहत पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान लाहौर से दुबई सिंगिंग के प्रोग्राम में पहुंचे थे और वे विमान से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। गायक की गिरफ्तारी से हलचल तेज हो गई है और उनकी गिरफ्तारी को लेकर चर्चा हो रही है।