मुंबई। करोड़ों दिलों की धड़कन सलमान खान को एक बार जान से मारने का प्लान बनाया गया था जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नवी मुंबई की पनवेल पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार सभी लोग लॉरेंस बिश्नोई गैंग से थे और उन्होंने पनवेल में सलमान खान की गाड़ी पर हमले का प्लान बनाया था। पुलिस को ख़बर मिली थी कि अभिनेता को मारने के लिए पाकिस्तान से हथियार मंगाए जा रहे थे। हथियारों की डील जेल में बंद गैंगस्टर लोरेंस बिश्नोई ने कनाडा में रहने वाले अपने चचेरे भाई अनमोल बिश्नोई और साथी गोल्डी बरार के साथ मिलकर की थी। यह लोग सलमान खान को मारने के लिए पाकिस्तानी हथियार डीलर से एके-47, एम-16 और एके-92 सहित अन्य अत्याधुनिक हथियार खरीदने वाले थे।
गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि उनक प्लान था कि सलमान खान के फार्महाउस पर धावा बोलकर या फिर उनकी गाड़ी पर हमला कर उनकी हत्या करनी थी। पुलिस ने अपने गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी पर अमल करते हुए सलमान पर होने वाले इस बड़े हमले को फिलहाल तो टाल दिया है लेकिन सवाल यह है कि आखिर कब तक जेल में बंद अपराधी बाहर अपनी साजिश करते रहेंगे?