मुंबई । फिल्म स्टार और सांसद सनी देओल पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। फिल्म प्रोड्यूसर सौरव गुप्ता ने उनके खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज करा दिया है। उनका आरोप है कि वर्ष 2016 वह सनी से एक फिल्म के लिए मिले थे। सारी बातें फाइनल हो गई थीं। सनी ने उनसे ऐडवांस के तौर पर पैसे भी ले लिए। लेकिन अभी तक उन्होंने फिल्म पर काम नहीं शुरू किया।
एक साक्षात्कार के दौरान सौरव ने बताया कि उन्होंने सनी को 1 करोड़ साइनिंग अमाउंट दिए थे। अब तक उन्हें मैंने उन्हें 2.55 करोड़ रुपए से ज्यादा दिए हैं। उनके कहने पर मैंने स्क्रिप्ट से लेकर डायरेक्टर भी बदल दिए। मैंने तो शूटिंग शुरू करने के लिए स्टूडियो भी बुक किए,लेकिन सनी ने फिल्म के लिए अपना समय नहीं दिया। हर बार वो कोई न कोई बहाना बनाकर टाल जाते हैं।
इतना ही नहीं सौरव ने आरोप लगाया कि सनी ने उनके साथ जालसाजी की। सनी ने अग्रीमेंट तक बदल दिए जिसमे 4 करोड़ रुपये साइनिंग अमाउंट की जगह 8 करोड़ का साइनिंग अमाउंट लिखा गया। फिल्म मेकर का कहना है कि मेरे बहुत सारे पैसे फंसे हुए साथ मेरे साथ काम करने वाली टीम भी अपने काम का इंतजार कर रही है। मुझे बस इंसाफ चाहिए।