मुंबई। देश के सेलिब्रिटी का जिक्र जब भी आता है तो मुंबई का नाम सबसे पहले होता है क्योंकि फिल्मी कलाकारों के लिए मुंबई सिटी सबसे मुख्य ठिकाना है। 20 मई यानि सोमवार को मुंबई में भी लोकसभा के लिए मतदान कराया गया लेकिन मुंबई में रहने वाले कई सेलिब्रिटी मतदान नहीं कर पाए। फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, नूरा फतेही, जैकलिन जैसी सेलिब्रिटी मतदान नहीं कर सकी, उसकी एक खास वजह है।
मतदान के लिए नहीं है पात्र
मीडिया खबरों के तहत आलिया भट्ट बॉलीवुड का बड़ा चेहरा है। आलिया की कला एवं सुंदरता का हर कोई कायल है लेकिन आलिया भट्ट भारत की नागरिकता प्राप्त नही है। भारत में जन्मी आलिया विदेश की नागरिकता रखती है। यही वजह है कि वह भारत में मतदान से वंचित रह गई।
कैटरीना कैफ
बॉलीवुड की दिग्गज सेलिब्रिटी कैटरीना कैफ थी कला और सुंदरता से हर फिल्म प्रेमियों के दिल में खास जगह बनाई है, लेकिन कैटरीना कैफ के पास भी भारत की नागरिकता नहीं और वह ब्रिटिश नागरिकता प्राप्त है। दरअसल कैटरीना के पिता मोहम्मद कैफ कश्मीर मूल के एक ब्रिटिश बिजनेसमैन है।
नोरा फतेही
युवा कलाकार एवं अपने डांस के लिए सबसे ज्यादा मशहूर नूरा फतेही भारत में मतदान नहीं कर सकती और उन्हें भारत की नागरिकता प्राप्त नहीं है। नोरा फतेही कनाडा की नागरिक है हालांकि इसको लेकर नूरा ने एक बार कहा था कि उन्होने भारत में रह कर हिंदी पर काफी काम की है। इसी तरह जैकलीन फर्नांडिस का जन्म श्रीलंका में हुआ और उनके पास पड़ोसी देश की आधिकारिक नागरिकता है।
अक्षय कुमार ने पहली बार किया मतदान
जाने माने एक्टर अक्षय कुमार ने पहली बार मतदान किया है, दरअसल उन्हें अब भारत की नागरिकता प्राप्त हो गई है। दरअसल भारत की नागरिकता प्राप्त न होने के कारण अभी तक वे मतदान नही कर पा रहे थें। उन्हे अब भारत की नागरिकता प्राप्त हो गई है और उन्होने पहली बार भारत के मतदान में हिस्सा लिए और मुंबई में अपना मतदान करके मताधिकार का प्रयोग किए हैं।