रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में विशाल जनसभा को संबोधित किया है। इस दौरान वह 33,700 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और केंद्रीय मंत्री मोहनलाल खट्टर सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
पीएम मोदी की सभा के दौरान सभा स्थल मोहभट्टा ग्राउंड में भारी भीड़ उमड़ी,। आयोजन के लिए 55 एकड़ में कार्यक्रम स्थल और 100 एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। 4.50 लाख स्क्वायर फीट में बने पांच विशाल डोम को 75 सेक्टरों में बांटा गया है। सुरक्षा के लिहाज से 3 हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गई है, वहीं SPG अधिकारियों ने सुरक्षा का पूरा नियंत्रण संभाला है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने PM मोदी का स्वागत करते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ की पुण्य भूमि पर प्रधानमंत्री का हार्दिक स्वागत है।” डिप्टी सीएम अरुण साव ने इसे हिंदू नव वर्ष के अवसर पर ऐतिहासिक क्षण बताया। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सभास्थल पर 1500 मेटल डिटेक्टर गेट लगाए गए हैं और लोगों को 3 घंटे पहले पहुंचने की हिदायत दी गई है।