सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षा बलों ने नक्सल विरोधी अभियान में 16 नक्सलियों को मार गिराया और भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार बरामद किए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस सफलता को नक्सलवाद पर निर्णायक प्रहार बताते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
अमित शाह ने कहा कि 2004-2014 के बीच 16,463 हिंसक घटनाओं की तुलना में पिछले 10 वर्षों में यह 53% घट गई हैं। सुरक्षाकर्मियों की शहादत में 73% और नागरिक हताहतों में 70% की कमी आई है। उन्होंने कहा कि 2026 तक नक्सल प्रभावित इलाकों को पूरी तरह से मोबाइल कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा।
वहीं सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमों ने इस अभियान में हिस्सा लिया। मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया। अभियान सुकमा थाना क्षेत्र के केरलपाल इलाके में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किया गया था।