---Advertisement---

रायपुर कोर्ट में सात साल बाद अश्लील सीडी कांड पर सुनवाई शुरू

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित अश्लील सीडी कांड में सात साल बाद रायपुर कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई। मंगलवार को इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विनोद वर्मा, कैलाश मुरारका, विजय पांड्या और विजय भाटिया सहित अन्य आरोपित कोर्ट में पेश हुए। सुनवाई के बाद भूपेश बघेल विधानसभा सत्र के लिए रवाना हो गए। अगली सुनवाई 4 मार्च को होगी।

सीबीआई ने कोर्ट में दलील दी कि 2017 में 95,000 रुपये में मुंबई में एक मॉर्फ्ड सीडी तैयार करवाई गई थी। इसके बाद 2018 में दिल्ली में इसकी हजारों कॉपियां बनाकर छत्तीसगढ़ में बांटी गईं। सीबीआई ने दावा किया कि उनके पास इलेक्ट्रॉनिक सबूत मौजूद हैं। इस पर बचाव पक्ष के वकील 4 मार्च को अपनी दलीलें पेश करेंगे।

अक्टूबर 2017 में सामने आए इस कथित अश्लील वीडियो मामले में पूर्व मंत्री राजेश मूणत का नाम जुड़ा था। पहले स्थानीय पुलिस ने जांच की, फिर मामला सीबीआई को सौंपा गया। 2018 में कांग्रेस नेता भूपेश बघेल को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उन्होंने जमानत लेने से इनकार कर दिया था।

इस केस में मुख्य आरोपितों में कैलाश मुरारका, विनोद वर्मा, विजय पांड्या और विजय भाटिया शामिल हैं। इस दौरान आरोपी रिंकू खनूजा की मौत भी हो चुकी है। लंबे समय तक यह मामला ठंडे बस्ते में था, लेकिन अब सुनवाई फिर से शुरू हो गई है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x