---Advertisement---

सरायपाली में भीषण सड़क हादसा, यात्री बस खड़े ट्रक से टकराई, मासूम बच्ची की मौत, 43 घायल

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

रायपुर। सरायपाली के घंटेश्वरी मंदिर के पास स्थित नेशनल हाइवे 53 पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक यात्री बस, जो दुर्ग से पुरी की ओर जा रही थी, सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में बस में सवार छह महीने की बच्ची की जान चली गई, जबकि 43 यात्री घायल हो गए। इनमें से 19 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

आपको बता दें कि यह घटना सुबह लगभग 4 बजे की है, जब बस (नंबर CG 23 N 2400) सरायपाली के घंटेश्वरी मंदिर से महज 200 मीटर की दूरी पर खड़े एक ट्रक (राजस्थान रजिस्ट्रेशन नंबर RJ 17 GA 5673) से टकरा गई। बताया जा रहा है कि यह ट्रक पिछले दो दिनों से खराब स्थिति में सड़क किनारे खड़ा था। बस की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई।

घायलों का रेस्क्यू और उपचार

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया। घायलों को तत्काल सरायपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर चिकित्सा के लिए अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया।

वहीं प्रसाशन ने हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सड़क किनारे खड़ा ट्रक दुर्घटना का मुख्य कारण है। स्थानीय लोगों ने भी सड़क पर खड़े वाहनों को लेकर लापरवाही के प्रति प्रशासन पर सवाल उठाए हैं।

सड़क सुरक्षा पर सवाल

इस घटना ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और लंबे समय तक खड़े खराब वाहनों के प्रबंधन को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment