---Advertisement---

छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने भाजपा नेता की हत्या की, दो पूर्व सरपंचों के बाद तीसरी वारदात

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

रायपुर। छत्तीसगढ़ के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के सोमनपल्ली गांव में बीती रात नक्सलियों ने भाजपा नेता मंडोराम की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, कुछ नक्सली  उनके घर में घुस गए और धारदार हथियारों से हत्या कर दी। यह घटना पिछले सप्ताह के दौरान भाजपा से जुड़े तीन नेताओं की नक्सली हत्या के बाद हुई है। नक्सलियों ने इन नेताओं पर भाजपा के लिए काम करने और पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया था।

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 से 16 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान वह नक्सल प्रभावित गांवों में जाएंगे और कुख्यात नक्सली कमांडर हिड़मा और देवा बारसे के गांव पूवर्ती भी जाएंगे। शाह यहां जवानों का हौसला बढ़ाएंगे और बलिदानी जवानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे।

बस्तर के सुकमा-बीजापुर जिले की सरहद पर स्थित पूवर्ती गांव अब नक्सलियों से मुक्त हो चुका है। इस गांव में कई सालों तक नक्सलियों का कब्जा था, लेकिन अब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार के तहत चल रही योजनाओं के अंतर्गत गांव में स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जा रहे हैं। हाल ही में, हिड़मा की मां और देवा बारसे के परिवार ने भी इस शिविर का लाभ उठाया।

वहीं, टेकलगुड़म गांव में सुरक्षा बलों ने जनवरी 2024 के अंत में एक नया कैंप स्थापित किया है। इस कैंप पर हमला कर नक्सली कमांडर देवा बारसे ने तीन जवानों की हत्या की थी, लेकिन सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में दो नक्सलियों को मार गिराया। अब स्थिति सामान्य हो चुकी है और ग्रामीण सरकारी योजनाओं का लाभ उठा पा रहे हैं। बच्चे स्कूल जा रहे हैं और बेहतर भविष्य की उम्मीदें देख रहे हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x