रायपुर: छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर आम नागरिक भी नजर रख सकेंगे। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने एम परिवहन एप का नया वर्जन लॉन्च किया है। इस एप पर कोई भी व्यक्ति सड़क पर नियम तोड़ने वालों का फोटो या वीडियो अपलोड कर सकता है। पुलिस उस जानकारी के आधार पर लापरवाह चालकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
एम परिवहन एप का नया वर्जन अब छत्तीसगढ़ में उपलब्ध है। इससे पहले इसे केरल और ओडिशा में लागू किया गया था। सोमवार को एसएसपी संतोष सिंह ने ‘ट्रैफिक प्रहरी’ पोस्टर का विमोचन कर इस एप की शुरुआत की। इस एप के सिटिजन सेंटिनल फीचर के जरिए लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों की फोटो या वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
इस फीचर से बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले, तीन सवारी करने वाले, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वाले, नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वाले या गलत नंबर प्लेट का इस्तेमाल करने वाले चालकों की शिकायत की जा सकती है।
ट्रैफिक पुलिस नियम तोड़ने वाले वाहन चालक का ई-चालान बनाकर उनके पते या मोबाइल नंबर पर भेजेगी। फोटो या वीडियो भेजने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी। पुलिस ने आम लोगों से इस एप का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है।
एसएसपी ने कहा कि यह एप यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करेगा। इस मौके पर अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। पुलिस का उद्देश्य है कि लोग इस एप का इस्तेमाल कर दूसरों को नियम पालन के प्रति जागरूक करें।