---Advertisement---

जंगल में नक्सलियों की हथियार फैक्ट्री ध्वस्त, पुलिस ने बरामद किए खतरनाक हथियार

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

रायपुर। नारायणपुर जिले के कोहकामेटा इलाके में सुरक्षा बलों को नक्सलियों की एक हथियार फैक्ट्री का पता लगाकर उसे नष्ट करने में सफलता मिली है। इस अभियान के दौरान जवानों ने कई सामग्रियां भी बरामद की हैं। इनमें बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल), बंदूक बनाने की मशीन, और अन्य सामान शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि दो दिसंबर को सोनपुर-कोहकामेटा क्षेत्र के कुछ गांवों में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। इसके बाद डीआरजी और बीएसएफ की टीम को सर्च अभियान पर भेजा गया।

तीन दिसंबर को वाला-पांगुड़ के जंगलों में तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों को कई खतरनाक सामग्री मिली, जैसे बैरल ग्रेनेड लांचर, हथियार बनाने की मशीन, रसोई गैस सिलेंडर, वेल्डिंग सिलेंडर, फोल्डेबल कुर्सियां, डेटोनेटर, नक्सली वर्दी, बैग, सोलर प्लेट, संदूक, तेल के डिब्बे, साबुन और भारी मात्रा में नक्सल साहित्य। इसके अलावा, नक्सलियों के दैनिक उपयोग की कई अन्य चीजें भी बरामद की गईं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment