---Advertisement---

छत्तीसगढ़ के प्रतापपुर में कार और पिकअप की टक्कर में तीन लोगों की मौत, दो गंभीर घायल

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में प्रतापपुर थाना क्षेत्र के गोटगवां के पास मंगलवार रात 11 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप वाहन और कार की आमने-सामने टक्कर में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में गोवर्धनपुर निवासी प्रियांशु पटेल (24), दीपक पटेल (23), और पुष्पेंद्र पटेल (21) शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल विनय यादव (21) और पिकअप चालक विक्रम सिंह (42) को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया है।

घटना उस समय हुई जब चार युवक अंबिकापुर जा रहे थे और पिकअप वाहन बनारस की ओर टमाटर लादकर जा रहा था। तेज रफ्तार और लापरवाही से हुई इस टक्कर में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग पर यातायात बढ़ने के बावजूद दुर्घटनाजन्य क्षेत्र में रफ्तार पर नियंत्रण नहीं है।

उसी दिन सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में एक अन्य सड़क हादसे में नवमीं की छात्रा संजना कंवर (15) की बोलेरो वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह अपनी सहेलियों के साथ साप्ताहिक बाजार जा रही थी। स्थानीय लोगों ने घायल संजना को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस दुर्घटनाकारित वाहन की तलाश कर रही है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x