---Advertisement---

अब छत्तीसगढ़ सरकार महिलाओं को दे रही स्वरोजगार के लिए 25,000 रुपये तक का लोन

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

रायपुर।  छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ शुरू की है। इस योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 25,000 रुपये तक का लोन मिलेगा। यह लोन बिना किसी जटिल प्रक्रिया के राज्य ग्रामीण बैंक के माध्यम से दिया जाएगा।

योजना का लाभ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा, जिनका खाता राज्य ग्रामीण बैंक में है और जो पहले से महतारी वंदन योजना का लाभ ले रही हैं। योजना को राज्य के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने लॉन्च किया। इस मौके पर राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन विनोद अरोरा भी मौजूद थे।

सरकार का कहना है कि इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और स्वरोजगार से जोड़ना है। इससे महिलाओं को आर्थिक मदद के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। महतारी वंदन योजना के तहत पहले ही 70 लाख महिलाएं हर महीने 1000 रुपये का लाभ ले रही हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x