रायपुर। सोमवार को महानदी मंत्रालय भवन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। उम्इमदी जताई जा रही है कि बैठक के दौरान ओबीसी आरक्षण से जुड़े अध्यादेश को मंजूरी मिल सकती है। इसके बाद, राज्य निर्वाचन आयोग 15 दिसंबर के बाद चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। 11 दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।
आपको बता दें कि पिछली बैठक 26 नवंबर को हुई थी, इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पीएससी परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग करने पर जोर दिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार पीएससी की जरूरतों को जल्द पूरा करेगी।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने धान खरीदी को प्राथमिकता देते हुए बारिश से धान को बचाने के निर्देश दिए। खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने सभी जिलों के कलेक्टरों से खरीदी केंद्रों पर एहतियाती कदम उठाने को कहा। धान खरीदी अभियान 14 नवंबर से शुरू हुआ है और 31 जनवरी तक चलेगा। अब तक 18.09 लाख टन धान खरीदा जा चुका है, जिसमें 3.85 लाख किसानों ने हिस्सा लिया है।
आपको बता दें कि सरकार ने किसानों के लिए माइक्रो एटीएम बनाया जिससे वो दो हजार से दस हजार रुपये तक निकाल सकते हैं। कुल 27.68 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है, जिनमें 1.45 लाख नए किसान शामिल हैं। इस अभियान के तहत 3706 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया गया है।