---Advertisement---

चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’: छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में आज दिखेगा इसका असर, तेज हवओं के साथ बरिश्की संभावना

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

रायपुर। छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ का असर नज़र आ रहा है। यह तूफान रविवार सुबह उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को पार कर गया। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, इस तूफ़ान के कारण बस्तर और प्रदेश के अन्य हिस्सों में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही रायपुर सहित कई जिलों में बादल छाए रहने और तापमान में 2-3 डिग्री की वृद्धि की संभावना है।

आईएमडी ने इसके बारे जानकारी देते हुए आगे बताया कि हालांकि फेंगल अब कमजोर होकर गहरे दबाव में तब्दील हो रहा है और पश्चिम-दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। तूफान के दौरान 70-90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। प्रभावित इलाकों के लोगों को राहत शिविरों में स्थानांतरित किया गया है।

जानकारी के अनुसार दक्षिण तमिलनाडु, पुडुचेरी और मन्नार की खाड़ी में तेज हवाओं और भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है। साथ ही 1-4 दिसंबर तक केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और लक्षद्वीप के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। साथ ही, इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x