रायपुर। पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय में मानसेवियों की वर्षों से लंबित नियमित भर्ती का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है। उच्च शिक्षा सचिव आर. प्रसन्ना ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों की नियमितीकरण की मांग पर सकारात्मक रुख दिखाया और आश्वासन दिया कि 15 दिसंबर तक नए पदों की स्वीकृति का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी, जिससे लगभग 200 मानसेवियों को राहत मिलेगी।
निरीक्षण के दौरान सचिव ने विश्वविद्यालय के स्टूडियो, लैब, स्मार्ट क्लासरूम, लाइब्रेरी, पुस्तक वितरण विभाग और योग विभाग का दौरा किया। उन्होंने स्टूडियो में रिकॉर्ड होने वाले वीडियो लेक्चर की सराहना की और संपर्क कक्षाओं में छात्रों से बातचीत की। कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि वे 19 वर्षों से मानसेवी के रूप में सेवा दे रहे हैं, लेकिन अभी तक नियमितीकरण नहीं हुआ। सचिव ने बताया कि विश्वविद्यालय ने स्व वित्तीय आधार पर 150 पदों की मांग की है, जिसे वित्त विभाग को स्वीकृति के लिए भेजा गया है।
सचिव ने विश्वविद्यालय को नैक से ए प्लस ग्रेड मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी मिलकर काम करें, तो यह विश्वविद्यालय देश के टॉप मुक्त विश्वविद्यालयों में शामिल हो सकता है। उन्होंने छत्तीसगढ़ शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक संघ की बैठक में लंबित मांगों पर भी एक महीने के भीतर समाधान का भरोसा दिया।