---Advertisement---

बिलासपुर: कलेक्टर ने सिम्स का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

रायपुर। बिलासपुर के कलेक्टर अवनीश शरण ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से चर्चा करने के बजाय सीधे वार्ड में जाकर मरीजों से मुलाकात की और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मरीजों से मिले फीडबैक में कुछ ने सुविधाओं पर संतोष जाहिर किया, तो कुछ ने सुधार की आवश्यकता बताई। कलेक्टर ने सिम्स प्रबंधन को व्यवस्था सुधारने के लिए निर्देश दिए।

कलेक्टर ने बचे हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने की बात कही। मेल और फीमेल वार्ड का निरीक्षण करते हुए उन्होंने मरीजों से भोजन की गुणवत्ता पर चर्चा की, जिसमें संतोषजनक प्रतिक्रिया मिली। त्वचा रोग ओपीडी, लेबर वार्ड, आपातकालीन वार्ड और बर्न वार्ड समेत अन्य स्थानों का भी निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x