---Advertisement---

रायपुर में अपराध में गिरावट: छेड़छाड़ 28% कम, रेप-चोरी के मामलों में भी कमी

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

रायपुर। राजधानी रायपुर में 2024 में अपराध के मामलों में आंशिक कमी दर्ज की गई है। रायपुर पुलिस के अनुसार, फरवरी 2024 से नवंबर तक कुल 7970 अपराध दर्ज हुए, जो 2023 की तुलना में तीन प्रतिशत कम हैं।

पुलिस ने चाकूबाजी की घटनाओं में 40 प्रतिशत, छेड़छाड़ और यौन हिंसा के मामलों में 28 प्रतिशत, दुष्कर्म में आठ प्रतिशत, चोरी में नौ प्रतिशत और मारपीट में तीन प्रतिशत की कमी का दावा किया है। हालांकि, हत्या के मामलों में सात प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

नशे के खिलाफ ‘निजात’ अभियान के तहत सख्त कार्रवाई के कारण एनडीपीएस और आबकारी से जुड़े मामलों में वृद्धि देखी गई।

2023 में चाकूबाजी के 171 मामले थे, जो 2024 में घटकर 102 रह गए। हत्या के मामलों की संख्या 54 से बढ़कर 58 हो गई। छेड़छाड़ के मामले 164 से घटकर 118 हो गए। दुष्कर्म के मामलों में 181 से घटकर 166 पर आ गए। चोरी और नकबजनी के मामले 1761 से घटकर 1606 हो गए।

रायपुर पुलिस ने सख्त कार्रवाई, विजिबल पुलिसिंग और बदमाशों पर शिकंजा कसने की रणनीति को अपराध में कमी का मुख्य कारण बताया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x