---Advertisement---

छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर नक्सलियों से मुठभेड़, एक जवान घायल

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

सुकमा। छत्तीसगढ़  नक्सलियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है।  इसी कड़ी में छत्तीसगढ़  और ओडिशा की सीमा पर गुरुवार तड़के बड़ी मुठभेड़ हुई, यह घटना उस समय हुई जब नक्सली शबरी नदी पार कर छत्तीसगढ़ में घुसने की कोशिश कर रहे थे। मुठभेड़ सुकमा जिले के एर्राबोर क्षेत्र में ओडिशा के मल्कानगिरी जिले के जिनेलगुड़ा गांव के पास नदी किनारे हुई।

इस मुठभेड़ में ओडिशा पुलिस का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य जवानों ने नक्सलियों का डटकर मुकाबला किया। खबरों के अनुसार मुठभेड़ में नक्सलियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

सघन तलाशी अभियान जारी

मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। शबरी नदी के आसपास का यह इलाका नक्सल गतिविधियों का गढ़ माना जाता है। सुरक्षाबलों ने नदी किनारे और आसपास के जंगलों में नक्सलियों की तलाश तेज कर दी है।

इलाके में हाई अलर्ट

इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ और ओडिशा की सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा बलों ने सीमा के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त जवान तैनात किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x