---Advertisement---

सीजीपीएससी घोटाले में बड़ी कार्रवाई, टामन सिंह सोनवानी और SK गोयल को 10 दिन दिन की रिमांड,CBI करेगी पूछताछ

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की 2021 राज्य सेवा भर्ती परीक्षा में कथित घोटाले के मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में CGPSC के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड के निदेशक श्रवण कुमार गोयल को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को सीबीआई ने विशेष अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 10 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है।

सीबीआई की जांच में सामने आया है कि श्रवण कुमार गोयल ने अपने बेटे शशांक गोयल और बहू भूमिका कटियार को डिप्टी कलेक्टर बनाने के लिए 45 लाख रुपये की रिश्वत दी थी। यह राशि ग्रामीण विकास समिति के माध्यम से दो किस्तों में दी गई। आपको बता दें कि शशांक गोयल ने CGPSC 2021 परीक्षा में तीसरी रैंक और उनकी पत्नी भूमिका कटियार ने चौथी रैंक हासिल की थी।

शशांक और भूमिका कांग्रेस नेता सुधीर कटियार के बेटी-दामाद हैं। इस प्रकरण के बाद भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं। 11 मई 2023 को जारी CGPSC 2021 के अंतिम परिणाम में 15 अभ्यर्थियों को डिप्टी कलेक्टर के पद के लिए चयनित किया गया था।

सीबीआई ने इस मामले में टामन सिंह सोनवानी पर भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप लगाया है। सीबीआई द्वारा आरोपियों से पूछताछ के दौरान इस घोटाले से जुड़े अन्य पहलुओं का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। सीबीआई के अनुसार, यह रिश्वत 20 लाख और 25 लाख की दो किश्तों में दी गई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए, सीबीआई ने दोनों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया। विशेष अदालत के जज लीलाधर यादव ने दोनों को 10 दिन की रिमांड पर जांच एजेंसी को सौंपने का आदेश दिया। मामले की जांच जारी है और आगे और भी खुलासे होने की संभावना है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x