---Advertisement---

रायपुर बस स्टैंड पर आयकर विभाग छापा, करोड़ों की चांदी के बाद अब 10 करोड़ का सोना जब्त

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर के टिकरापारा क्षेत्र में आयकर विभाग ने हाल ही में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया है। यह कार्रवाई विभाग को मिली गुप्त सूचना के बाद की गई। उन्हें सूचना मिली थी कि  बस स्टैंड पर भारी मात्रा में सोने ले जाया जा रहा है। विभाग की टीम ने तुरंत छापेमारी की और कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू की है। आयकर विभाग ने इस मामले की गहराई से जांच करने का निर्णय लिया है, ताकि सोने के स्रोत और इसके उपयोग के उद्देश्य का पता लगाया जा सके।

इसके अलावा, इससे पहले भी रायपुर में पुलिस ने एक बड़ी मात्रा में चांदी की खेप जब्त की थी। जयस्तंभ चौक के पास हुई इस कार्रवाई में 928 किलो चांदी पकड़ी गई, जिसकी कीमत 8 करोड़ 72 लाख रुपये बताई गई। यह चांदी आगरा से दिल्ली होते हुए रायपुर पहुंची थी, और इस मामले में 12 व्यापारियों के नाम भी सामने आए थे। जीएसटी विभाग ने इस मामले में धारा 122 के तहत कार्रवाई करते हुए 22 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

इस तरह की कार्रवाई यह दिखाती है कि आयकर विभाग और पुलिस दोनों ही अवैध गतिविधियों के खिलाफ सक्रिय हैं और स्थानीय प्रशासन ने इस मामले में सख्ती बरतने का निर्णय लिया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x