रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुलिस ने एक हवाला मामले के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने गुजरात के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 80 लाख रुपए बरामद किये है। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किये गए लोग कथित रूप से ऑनलाइन सट्टेबाजी और गेमिंग एप्लिकेशन के माध्यम धन इकट्ठा कर इधर उधार ट्रांसफर करते थे।
पुलिस इस मामले के मुख्य सरगना की तलाश में जुटी है। उस पर आरोप है कि वह अहमदाबाद का रहने वाला है जो रायपुर के एक कार्यालय से अवैध रैकेट चला रहा था। इस मामले में पुलिस ने बताया कि बुधवार को रायपुर के शंकर नगर इलाके में स्थित एक कार्यालय से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक यह गिरफ्तारी पिछले हफ्ते दुर्ग के भिलाई इलाके में एक ऑनलाइन सट्टेबाजी और गेमिंग ऐप पैनल संचालक की गिरफ्तारी के बाद की गई। आरोपी सट्टेबाजी के जरिए धन इकट्टा कर हवाला के माध्यम से पैसे उन लोगों को भेजते थे जिन्होंने उसे ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप का एक पैनल प्रदान किया था।
पुलिस छापेमारी के दौरान 80 लाख रुपये नकद के साथ दो मोबाइल फोन, एक नोट गिनने की मशीन और एक रुपये के करेंसी नोटों के आठ बंडल बरामद किए गए हैं। यह काम काफी समय से किया जा रहा था। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।