---Advertisement---

मेरी भैंसे खोज निकालो…ईनाम पाओ : किसान की 6 भैंसे हुईं लापता, पुलिस के रवैये से परेशान होकर दिया खुला आफर

By Shashikant Mishra

Published on:

Click Now

धमतरी. जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक गरीब किसान का भैंसा लापता हो गया तो उन्होंने पता बताने वाले को इनाम देने की घोषणा की है. इतना ही नहीं किसान थाना पहुंचकर गुमशुदगी भी दर्ज करवाया है. अब पुलिस शिकायत की जांच करने की बात कह रही है. कुछ दिनों पहले सिहावा के किसान की 6 भैंसे गायब हुई थी. अब कंडेल गांव के किसान के दो भैंसा गायब हो गया है. बीते 4 जून से किसान लगातार अपने भैसों को तलाश रहा है. अब उसने पुलिस में शिकायत की है. इतना ही नहीं गरीबी के बावजूद किसान ने भैसों का पता बताने वाले के लिए 2 हजार रुपए के इनाम का भी ऐलान किया है. किसान गिरधर राम ने बताया कि उसका परिवार उन भैसों पर ही निर्भर है. किसानी के सारे काम भैसों से ही होते हैं. अब बुआई के सीजन में भैंस नहीं रहेंगे तो वो खेती ही नहीं कर पाएगा. इस मामले में अर्जुनी थाना पुलिस जांच कर रही है.

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment