---Advertisement---

सोने की कीमत ने फिर पकड़ी रफ्तार, चांदी के भाव में भी आया उछाल, जानें क्या है लेटेस्ट रेट्स

By Shashikant Mishra

Published on:

---Advertisement---

नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार में आज बड़े बदलाव दर्ज किया गया है। सोने और चांदी दोनों के ही दामों में उछाल दर्ज की गई है। ऐसे में अगर आप भी सोना या चांदी खरीदने जा रहे है तो आपको लेटेस्ट रेट्स जरूर जान लेना चाहिए। अक्सर हम घर के किसी विशेष मौकों पर ही कीमती धातुओं की खरीदारी करते है। लेकिन कई बार बाजार में बढ़ी हुई कीमतों के चलते नुकसान उठाना पड़ता है। जिस वजह से इस रिपोर्ट में आपको अलग-अलग शुद्धता के अनुसार कीमतों की डिटेल्स बताने जा रहे है। जिससे आपको खरीदारी में किसी प्रकार का दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।

आज के लेटेस्ट रेट्स

आधिकारिक वेबसाइट IBJARATES के मुताबिक, 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट वाले सोने के दाम 72,527 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गए हैं। 995 शुद्धता वाले दस ग्राम सोने की कीमत 71,119 रुपये पहुंच गए हैं। वहीं, 916 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोना के भाव 66,435 रुपये पर पहुंच गया है। साथ ही 750 शुद्धता वाले गोल्ड की कीमत घटकर 54,395 पर आ गया है। वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज सस्ता होकर 42,428 रुपये हो गया है। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत आज 91,286 रुपये हो गई है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x