यूपी पुलिस। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की डेट का ऐलान कर दिया गया है। जानकारी के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के रिक्त 60244 पदों पर भर्ती करने के लिए 23 24 25 अगस्त एवं 30 और 31 अगस्त को यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। ज्ञात हो की उत्तर प्रदेश पुलिस सीधी भर्ती 2023 के लिए पूर्व में परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसे निरस्त कर दिया गया था। 60244 रिक्त पदों पर एक बार फिर भर्ती करने के लिए बोर्ड ने अगस्त माह में डेट का ऐलान कर दिया है। जिसमें आवेदक छात्र पुलिस भर्ती के लिए हिस्सा ले सकेंगे। परीक्षा की प्रतिपाली में तकरीबन 5 लाख आवेदक हिस्सा ले सकेंगे।
यूपी सरकार ने उठाए हैं कड़े कदम
लगातार परीक्षाओं में गड़बड़ी की शिकायतों के बीच उत्तर प्रदेश की सरकार ने पूर्व में ही परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। जिसके तहत परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करना जैसे प्रश्न पत्र लीक होना, उत्तर पुस्तिकाओं में छेड़छाड़ आदि के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अध्यादेश 2024 लागू किया है। इस अधिनियम के तहत यह प्रावधान रखा गया है की परीक्षा में अगर अनुचित साधनों का प्रयोग करना, नकल करना या नकल कराना, प्रश्न पत्र का प्रतिरूपण करना या प्रकट कराना या इसमें खड्यंत्र करना, ऐसे कृत अपराध की श्रेणी में रखे गए हैं और इसके तहत एक करोड़ तक का जुर्माना तथा आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान उत्तर प्रदेश सरकार ने रखा है।
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड द्वारा अरक्षी नागरिक पुलिस के 60240 पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है, वही उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम द्वारा निशुल्क बस सेवा की सुविधा आदि मुहैया कराए जाने की व्यवस्था की जा रही है।