लखनऊ। सावन में शुरू होने कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटी है। वहीं हाल ही में के यात्रा के मार्ग पड़ने वाले होटल और दुकानों के मालिकों के नाम लिखने के फरमान दिया गया था। अब मुजफ्फरनगर में एक होटल से चार मुस्लिम कर्मचारी को नौकरी से निकालने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-देहरादून हाइवे पर स्थित साक्षी होटल के मालिक लोकेश भारती का दावा है कि उन्होंने चार मुस्लिम कर्मचारियों को पुलिस के कहने पर निकाला है। उनका कहना है कि पुलिस की गाड़ी आई थी और उन्होंने कहा कि आप मुस्लिम लड़कों को नहीं रख सकते हैं।
ढाबे के मालिक ने कहा कि कुछ पुलिसवाले आए थे और सबसे पहले कहा कि यहां 6 बाई 4 का एक प्रोपराइटर बोर्ड लगाइये। और कहा कि जितने लोग यहां काम करते हैं उन सब के पहचानपत्र रखिये और जो भी मुस्लिम वर्कर हैं उन्हें हटा दीजिए। ढाबे के मालिक ने कहा कि उनके आदेश को मानते हुए मैंने मुंशी, शफक्कत अली, वकार और राजू (मुस्लिम) को नौकरी से हटा दिया।