---Advertisement---

डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी रैली में गोलीबारी, घायल हुए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

नई दिल्लीअमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक चुनावी रैली के दौरान गोली चली जिसमें वह घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, स्थानीय समय के मुताबिक शनिवार (13 जुलाई) को पेनसिल्वेनिया के बटलर शहर में ट्रंप एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी वहां अचानक गोलियां चलानी शुरू हो गई। इस गोलीबारी में पूर्व राष्ट्रपति घायल हो गए हैं। 

ट्रंप के चुनावी सभा के दौरान का एक वीडियो सामने आया जिसमे देखा जा सकता है कि कैसे गोली ट्रूम को छूते हुए निकल गई है। उनके कान से खून निकला रहा है। गोली की आवाज़ सुनते ही उनकी सिक्योरिटी उन्हें स्टेज से उतार कर ले गई। अपने एक बयान में ट्रंप ने अपने सही सलामत होने की ख़बर दी साथ ही उन्होंने लॉ एनफोर्समेंट और सबसे पहले मदद करने वाले लोगों को धन्यवाद दिया है। फिलहाल उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। 

बटलर काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी रिचर्ड ए. गोल्डिंगर ने बताया कि की हमलावर को मार दिया गया है उनका कहना है कि गोलीबारी की घटना की संभावित हत्या के प्रयास के मामले के तौर पर जांच की जा रही हैबताया जा रहा है किट्रंप पर सात या आठ राउंड गोलियां चलीं वहां भगदड़ मच गई और हर कोई जमीन पर लेट गया 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x