रीवा। रीवा की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुलिस अधिकारियों के द्वारा प्रयोग शुरू कर दिया गया है। यातायात पुलिस ने पुराने मार्केट घोड़ा चौराहे से सिंधी चौराहा, सराफा बाजार की ओर जाने वाले फोर्ट रोड मार्ग में 11 घंटे के लिए चार पहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है। जिसके तहत सुबह 10ः00 बजे से यह मार्ग चार पहिया वाहनों के लिए बंद रहेगा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घोड़ा चौराहे से सराफा बाजार को जाने वाले इस सक्रिय मार्ग में सुबह 10ः00 से से रात 9ः00 बजे तक चार पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे में चार पहिया वाहन चालक दूसरे मार्गो का उपयोग करके फोर्ट रोड एवं उक्त क्षेत्र में जा सकेंग।े
जाम से निजात पाने किया जा रहा प्रयोग
दरअसल रीवा के पुराने बाजार फोर्ट रोड, सराफा बाजार का यह मार्ग पुराना और काफी सकरा है। जहां वाहनों का जाम हर समय लग रहा है। सुगम यातायात के लिए पुलिस इस मार्ग को प्रयोग के तौर पर अभी ले रही है और सुबह 10ः00 बजे से रात 9ः00 बजे तक चार पहिया वाहनों की आवागमन पर रोक लगा दी है।