---Advertisement---

छत्तीसगढ बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित, 10वीं में 75 एवं 12वीं में 80 फीसदी छात्र पास, सिमरन और महक बनी टॉपर, कलेक्टर ने अपनी अंकसूची की वायरल

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

छत्तीसगढ़। माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा गुरुवार की दोपहर 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम जारी होते ही छत्तीसगढ़ राज्य के तकरीबन 6 लाख बोर्ड परीक्षाथियों में खुशी की लहर दौड़ गई है, दरअसल इस वर्ष परीक्षा परिणाम बोर्ड का बेहतर रहा है। जानकारी के तहत 10वीं बोर्ड परीक्षा में 75.64 परीक्षार्थी थी पास हुए हैं तो इसी तरह 12वीं बोर्ड में 80.74 छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी होते ही बोर्ड परीक्षाथियों द्वारा कैफे एवं अन्य इंटरनेट सेवा में अपना परिणाम चेक करते ही पास हुए विद्यार्थियों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा है।

महक और सिमरन बनी टॉपर

जानकारी के तहत बोर्ड की इस कठिन परीक्षा में टॉप टेन सूची में 12वीं बोर्ड में महासमुंद से महक अग्रवाल ने पहला स्थान बनाया है। जानकारी के तहत 12वीं बोर्ड में यहां 34 फ़ीसदी छात्र प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं। इसी तरह 10वीं बोर्ड की परीक्षा में जश्पुर की सिमरन शब्बा ने पहला स्थान अर्जित किया है और उन्होंने 99.50 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं।

10वीं की टॉप 10 सूची

छत्तीसगढ़ में दसवीं की टॉप 10 सूची में जश्पुर की रहने वाली सिमरन शब्बा ने पहला स्थान बनाया है और उन्होंने 600 में 597 अंक अर्जित किया है। इसी तरह होनीषा निवासी गरियाबंद ने 593 अंक प्राप्त के दूसरा स्थान बनाया है। तीसरे स्थान पर श्रेयांश कुमार यादव निवासी जश्पुर ने 590 अंक अर्जित किया है। इसी तरह राहुल जंजीर निवासी बलौद 98.17 अंक अर्जित किए हैं तो वहीं डाली साहू, अनुष्का सिंह ठाकुर और अर्पित कंजर ने 98.17 अंक अर्जित किया है, जबकि पद्यमिनी सांडिल, जिज्ञासा एवं निधि साहू 98 प्रतिशत अंक अर्जित करके टॉप टेन सूची शामिल है।

12वीं कक्षा की टॉप 10 सूची

इसी तरह 12वीं कक्षा की टॉप 10 सूची जो सामने आ रही है उसमें महासमुंद के मयंक अग्रवाल ने 97.40 प्रतिशत अंक अर्जित करके पहला स्थान बनाएं है। बलौदा बाजार निवासी गोपाल अम्बष्ट ने 97 अंक अर्जित करके दूसरा स्थान, इसी तरह बलोदा बाजार की प्रीति ने 96.80 अंक अर्जित करके तीसरा और आयुषी गुप्ता निवासी जयपुर में भी 96.80 अंक अर्जित किया है, जबकि चौथे स्थान पर समीर कुमार निवासी धमतरी, पांचवें स्थान पर हषर्वती साहू बालोद, वैजयंतिका शर्मा बिलासपुर एवं शुभ अग्रवाल कोरबा तीनों के अंक बराबर रहे हैं।

कलेक्टर ने जारी किया अपना मार्कशीट

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी होते ही बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने अपना मार्कशीट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि आप सभी मेरा रिजल्ट जरूर देखें और उसमें बताया है कि वे 44 प्रतिशत अंक बोर्ड की परीक्षा में पास हुए थे लेकिन वे आज वे आईएएस है। 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने पर कलेक्टर ने अपनी मार्कसीट छात्रों को मोटिवेट करने के लिए शेयर किए हैं। जो छात्र अपने रिजल्ट को लेकर परेशान हो जाते हैं और कई बार कंम अंक या असफलता मिलने पर गलत कदम उठा रहे हैं। उनके लिए बिलासपुर कलेक्टर ने इस तरह से मोटीवेट किए है। कलेक्टर का यह कदम निश्चित तौर पर छात्रों के लिए किसी ज्ञान से कंम नही है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment