---Advertisement---

रतलाम के सैलाना में मोहर्रम जुलूस के वायरल वीडियो से फैला तनाव, बाजार बंद

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। रतलाम जिले के सैलाना कस्बे में मोहर्रम के जुलूस के दौरान वायरल हुए एक वीडियो ने तनावपूर्ण स्थिति पैदा कर दी है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर सोमवार सुबह सामने आया, जिसके बाद स्थानीय हिंदू संगठनों ने विरोध दर्ज कराया और नगर के बाजार बंद करा दिए। संगठन के सदस्यों ने मुख्य चौराहे पर बैठकर सुंदरकांड का पाठ किया और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

वायरल वीडियो कथित रूप से मस्जिद चौराहे का है, जहां मोहर्रम के ताजिए के आगे कुछ युवक मुंह से आग निकालने की करतब दिखाते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान एक युवक आग का गुबार छोड़ते हुए पास में लगे “हिंदू राष्ट्र” लिखे झंडे की दिशा में मुंह करता दिख रहा है। हालांकि, झंडे को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है, लेकिन इस दृश्य को लेकर समुदाय विशेष में नाराजगी फैल गई है।

इस घटनाक्रम के बाद इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एसडीओपी नीलम बघेल और थाना प्रभारी सुरेंद्र गडरिया के नेतृत्व में पुलिस मौके पर मौजूद है और स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि इस हरकत के लिए जिम्मेदार युवकों से सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाई जाए।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि वीडियो में दिख रही घटना के दौरान आसपास मौजूद लोग केवल देख रहे थे, किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment