---Advertisement---

मिड-डे मील में छिपकली मिलने से तीन बच्चे बीमार, लापरवाही से गांव में हड़कंप

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। सीधी जिले के ब्यौहारी विकासखंड अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय चरका में मिड-डे मील (मध्यान्ह भोजन) को लेकर बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। शुक्रवार को भोजन करने के बाद तीन स्कूली छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से बीमार हो गए। परिजनों का आरोप है कि बच्चों की थाली में छिपकली गिरी हुई थी, जिसके सेवन से बच्चों की तबीयत बिगड़ी।

बीमार बच्चों में पूनम साहू, नेहा सेन और आशियाना साहू शामिल हैं, जिनकी उम्र 12 से 13 वर्ष के बीच है। बीएमओ डॉ. निशांत सिंह परिहार के अनुसार, बच्चों को उल्टियां होने लगी थीं और अस्पताल लाते समय उनकी हालत चिंताजनक थी। तीनों को तत्काल सिविल अस्पताल ब्यौहारी में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। अब बच्चों की स्थिति में सुधार है लेकिन उन्हें अभी भी आब्जरवेशन में रखा गया है।

घटना के बाद बच्चों के परिजनों और स्थानीय लोगों में रोष फैल गया है। नेहा सेन के पिता महेश सेन ने बताया कि उनकी बेटी की हालत इतनी बिगड़ गई थी कि वे घबरा गए थे। इलाज के बाद नेहा ने बताया कि उसकी थाली में ही छिपकली गिरी थी, जिसे देखकर वह घबरा गई थी और खाना खा चुकी थी। यह बताते हुए महेश भावुक हो गए और रोने लगे।

गांव के सरपंच बनवारी सिंह ने भी घटना को गंभीर लापरवाही करार दिया है। उन्होंने कहा कि स्व-सहायता समूह द्वारा भोजन तैयार करने में गंभीर चूक हुई है, जिससे बच्चों की जान पर बन आई। उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर इस मामले को लेकर बैठक बुलाई जाएगी और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की जाएगी।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment